जैतहरी। आज अनूपपुर माइनिंग और थाना जैतहरी द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कार्रवाई की गई। बलबहरा में अवैध रेत खनन करते लक्ष्मण राठौर के ट्रैक्टर को जप्त किया और साथ ही वार्ड क्रमांक चार में फाटक के नजदीक बगीचे में अवैध भंडारण किया गया था वहां भी छापामारी कार्रवाई की गई पर वार्ड क्रमांक 4 में रेत भंडारण के अलावा कोई अन्य ट्रैक्टर या वाहन नहीं पाएगए और ना ही कोई व्यक्ति मिला। मुखबिर की सूचना पर आज तड़के से ही माइनिंग रेत माफियाओं को धर दबोचने का प्रयास कर रही थी और अंततः एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें बड़ी मछली बचते नजर आई।
अवैध रेत भंडारण पर पुलिस और माइनिंग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई।।