अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई मे.कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत श्री राजकुमार कोहली आज होंगे सेवानिवृत्त


अनूपपुर /अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में पिछले 8 वर्षों से कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत श्री राजकुमार कोहली 30 जून 2020 को अपनी 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर लगभग 38 वर्ष की सेवा पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे हैं।14 जून 1958 को कटनी में जन्मे श्री कोहली 15 सितंबर 1981 को कोरबा ताप विद्युत गृह कोरबा में डिप्लोमा ट्रेनी के रूप में पदस्थ हुए थे , लगभग 11 माह पश्चात स्थानांतरित होकर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में पहुंच कर 15 दिसंबर 1982 को कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियमित हुए थे एवं 7 अक्टूबर 1999 को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत हुए थे।पूर्ण लगन ,निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करने वाले श्री कोहली उच्चाधिकारियों एवं अपने साथियों में लोकप्रिय रहने के साथ-साथ स्टाफ के भी चहेते रहे हैं । आफीसर्स क्लब चचाई, श्री दुर्गा मंदिर, श्री साईं मंदिर, पंजाबी समाज एवं आर सी स्कूल में विभिन्न अवैतनिक पदों पर सक्रिय रहने वाले अभियंता के सेवानिवृत्त होने पर उनकी कमी महसूस की जाएगी।वर्तमान में भी करोना संक्रमण से बचाव हेतु, मुख्य अभियंता महोदय द्वारा गठित टास्क फोर्स की कमान भी श्री कोहली जी को सौंपी गई है। सभी के सुख दुख में सहभागी रहने वाले श्री कोहली जी के उज्जवल, सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।


Comments