उत्तरप्रदेश से पैदल लौट रहे श्रमिकों के समूह में बीच रास्ते मे सर्पदंश से एक साथी की हुई मौत

सीधी जिला के कमर्जी थानांतर्गत खोरवा गांव के हैं श्रमिक पूर्व बिधायक सुखेन्द्र सिंह शव भिजवाने  में की मदद



हनुमना/ लॉक डाउन की बजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने की व्यवस्था में कितना बड़ा पोल है कि लोग आज भी जानजोखिम में डालने के लिए विवश ये भूखे प्यासे कई सैकडों किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं।मजदूर किसान हितैसी प्रदेश सरकार की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना व्यवस्था की बजह से एक निरीह वेवश को कल देर रात्रि काल का ग्रास बनना पड़ा।प्रदेश के सीधी जिले के खोरवा कमर्जी से कुछ श्रमिक कटाई मजदूरी के लिए 16 मार्च 20 को  उत्तर प्रदेश देवा ग्राम माण्डा गये थे।जो की वहाँ जाकर लॉक डाउन में फंस गये।जब इन्हें शासन स्तर पर घर पहुंचने का कोई रास्ता नही दिखाई पड़ा तो कल तड़के ये पैदल ही घर चलने की ठानी। जैसे तैसे कुछ दूरी तक ट्रक व फिर पैदल यात्रा करते हुए कल रात हनुमना पहुंच गये लेकिन विनोद कोल पिता गजरूप कोल उम्र 35 ग्राम खोरवा थाना कमर्जीअपने भाई राजभान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जैसे ही बीती रात ढाई बजे शाहपुर थाना की खटखरी चौकी अंतर्गत ग्राम पिडरिया पहुंचे की इस बिरान रास्ते मे लते के पेड़ में छुपे जहरीला सांप ने विनोद कोल को डस लिया जिसे 100 डायल की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।तब चौकी प्रभारी खटखरी  सलीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा मर्ग न.02 धारा 174 जा फौ कायम कर दोपहर शव परीक्षण कराया गया।इसके घटना से इन श्रमिकों के सामने भयावह पहाड़ टूट पड़ा।लॉक डाउन के बीच इनको शव ले जाना असम्भव दिख रहा था।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक घटना की जानकारी पूर्व बिधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना को लगी तो वह इन बेवसो के लिए मऊगंज प्रशासन के जिम्मदारो से कहकर मऊगंज से एम्बुलेंस भेजी गई जिसके बाद शव को खोरवा कमर्जी भेजा गया।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image