मनरेगा एवं पीएम आवास कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित करने के दिए निर्देश


3030 कार्यों में 43563 श्रमिक हैं कार्यरत,895 प्रधानमंत्री आवासों में कार्य प्रगतिरत
अनूपपुर/कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराया जाय। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार सुनिश्चित करने हेतु मनरेगा अंतर्गत श्रम मूलक कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश हैं। उक्त के अनुक्रम में कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा मेड़ बंधान, खेत तालाब आदि जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा पुष्पराजगढ़ अंचल के विभिन्न ग्रामों पटनाकलाँ, शिवरीचंदास, हर्दवाह एवं धर्मदास में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया गया। श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने के साथ कार्यों की उपयोगिता पर भी सम्बंधित अधिकारी ध्यान दें। इस दौरान आपने श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से संरक्षण एवं बचाव हेतु एक दूसरे से न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाए रखने, चेहरे (नाक एवं मुँह) को मास्क, गमछे, दुपट्टे, साड़ी अथवा किसी साफ़ कपड़े आदि से ढँककर रखने एवं अन्य उपायों को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। आपने कहा अगर किसी श्रमिक को खाँसी, सर्दी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ़ है तो वह काम पर न आकर सर्वप्रथम नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जाँच कराए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशों के अनुक्रम में सभी जनपदो में प्राथमिकता के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य चालू किए गए हैं। जिनमे वर्तमान में 3030 कार्यों में 43563 श्रमिक कार्यरत हैं। इसके साथ ही 895 प्रधानमंत्री आवासो में भी निर्माण कार्य प्रगतिरत है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एम॰पी॰सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Comments