लॉकडाउन में चोरों के हौसले से चचाई पुलिस पस्त

 


चचाई ,अनूपपुर/कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन है,इसके कारण सड़कों पर होने वाले अपराध हों या दुर्घटनाएं, हर जगह इसके ग्राफ में कमी आई है. मगर चचाई थाना के अंतर्गत चोरों की चांदी हो गई है.लॉकडाउन में चचाई  पुलिस चोरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि हर दुसरे दिन घरों से और दुकानों के ताले तोड़कर या खुलेआम चोरी को अंजाम देने में लगे हुए हैं लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओ से ग्रामीणों में भय व्याप्त हैऔर  आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है, लेकिन अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी,करीब एक हफ्ते पहले थानांतर्गत ग्राम बरगवां से अज्ञात चोरों ने आकाश मिश्रा के घर से मोटरसाईकल चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था।इसके दो  दिन बाद ही ग्राम बरगवां से ही किराने  की दुकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए  चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।वहींचचाई पवार हॉउस स्थित राखड डैम में  ठेकेदार घनस्याम तनवर के कार्य स्थल से पांच नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर  लूट की वारदात को  अंजाम दिया इन चोरियों और लूट की वारदात से जो लोग पीड़ित हुए हैं उनकी शिकायत पर  पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। मामलो में पुलिस का रवैया ढीला-ढाला रहा। इससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है है।इस तरह की घटना क्षेत्र में आम हो चुकी हैं,लोगों का भरोसा पुलिस प्रशासन से उठता दिख रहा है। जबकि पुलिस ऐसे अधिकांश मामलों को दर्ज ही नहीं करती है और दर्ज होते भी हैं तो कार्यवाही सिफर होती है 





Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image