क्रेशर संचालक ने पत्रकार को दी धमकी

पर्दाफाश करने पर भडका क्रेशर संचालक
गाली-गलौज कर दी मारने की धमकी, घबराये पत्रकार ने थाने मे दर्ज कराई शिकायत ,मामला राजेन्द्रग्राम थाने के हर्राटोला मे लाकडाउन मे भी अवैध रूप से क्रेशर संचालित करने का



अनूपपुर/देश भर मे तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार हर वह कदम उठा रही है जिससे किसी भी तरह कोरोना महामारी से निजात पाया जा सके। कोरोना से बचने जहां देश मे तीसरी बार लाकडाउन बरकरार रखा गया वही कुछ आवश्यक दुकानों को छोडकर इस दौरान हर प्रकार के उद्योग धंधो पर रोक लगा दी गई है, लेकिन कुछ अपने आपको दबंग कहने वाले क्रेशर संचालक लगातार सरकारी नियमों की धज्जियां उडाते हुये दिन रात क्रेशर का संचालन कर कोरोना महामारी को बढाने मे अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं, जिसे रोकने यदि चैथा स्तंभ यानि पत्रकार सामने आता है तो उसे ये दबंग संचालक बेईज्जत करने के साथ ही धमकियां देने से भी नही कतराते। वर्तमान समय मे भारत समेत दुनिया भर को कोेरोना महामारी ने अपनी चपेट मे ले रखा है जिसकी वजह से दुनिया थम सी गई है। कोरोना महामारी के खिलाफ महायु़द्ध मे जीत हासिल करने दुनिया भर के देशों ने लाकडाउन को सबसे कारगर हथियार माना है जिसका सभी देशों को अनुकूल असर भी मिला है, लेकिन जिले मे लाकडाउन के बाद भी कुछ के्रेशर संचालक नियमों को रद्दी की टोकरी मे डाल दिन रात अवैध कमाई मे मशगूल हैं जिसका खामियाजा आज नही तो कल उन मजदूरों को भुगतना पडेगा जिनके ऊपर दबाव बनाकर क्रेशर संचालक काम लेते हैं। 
यह है मामला
लाकडाउन के बाद भी दिन रात क्रेशर चलाने का ताजा मामला राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राटोला का है जहां क्रेशर संचालक राजेश जायसवाल द्वारा देश व्यापी लाकडाउन के बाद भी क्रेशर का धडल्ले से संचालन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल हुई, जिसमे स्वतंत्र मत के स्थानीय पत्रकार मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा सच्चाई बताई गई थी तथा इसकी जानकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजेन्द्रग्राम को भी दी गई थी। इस बीच शासन की आंखो मे धूल झोककर चोरी छिपे क्रेशर का संचालन कर रहे राजेश जायसवाल को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह आग बबूला होकर 4 मई की शाम लगभग 4 बजे पत्रकार को फोन लगाकर मोबाइल पर ही बरस पडा और लक्ष्मण रेखा पार करते हुये गाली गलौज करने लगा तथा देख लेने व धमकियों की झडी लगा दिया, जिसकी रिकार्डिंग पत्रकार के पास मौजूद है। 
हैलो .... वही नंगई करूंगा जो पहले करता था 
अपनी गलत हरकतों की वजह से सुर्खियों मे रहने वाला राजेश जायसवाल अपने क्रेशर की पोल खुलने से ऐसा बावला हुआ कि उसने सारी हदें पार कर मोबाइल पर बदतमीजी पूर्वक गाली गलौज देकर पत्रकार को मानसिक रूप से प्रताडित करने लगा। उसने फोन पर कहा कि हैलो जिसने टायपिंग की है उसकी ....... दूंगा, मैं सब छोड दिया हूं इसलिए .... न समझो नही मै वही नंगई करूंगा जो पहले करता था जिसके बाद उसने गाली की झडी लगा दी जो लिखा नही जा सकता। हालांकि इस दौरान पत्रकार ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अपनी पोल खुलने से गुस्साये संचालक ने वह सब कुछ बोल दिया जो उसके आचरण मे है। 
की सार्वजनिक बेईज्जती
राजेश जायसवाल यही नही माना बल्कि सारी हदें लांघकर उसने पत्रकार का रास्ता रोककर वहीं दोबारा गाली गलौज देना शुरू कर दिया तथा सार्वजनिक बेईज्जती की। इस दौरान कई लोग आसपास खडे रहे। जिससे आहत होकर पत्रकार ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई। नियमों की धज्जियां उडाकर क्रेशर का संचालन करने वाला यदि सच्चाई से रूबरू करवाने वाले चैथे स्तंभ पर ही हमला कर दे तो यह उसकी नीच हरकत से कम नही है। इससे पहले भी क्रेशर संचालक कई बार हद पार करते हुये अन्य लोगों से बदतमीजी से पेश आ चुका है जिसको लेकर क्षेत्र मे उक्त संचालक की रत्ती भर इज्जत नही है। 
पत्रकार ने दर्ज कराई शिकायत
इस बीच पत्रकार मनीष कुमार अग्रवाल ने 6 मई को थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को लिखित शिकायत करते हुये क्रेशर संचालक राजेश जायसवाल के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि संचालक द्वारा एक तो अवैध रूप से क्रेशर का संचालन किया जा रहा था दूसरी ओर पोल खुलने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से चैथे स्तंभ पर ही हमला बोल दिया। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही होना अत्यंत आवश्यक है जिससे कोरोना जैसी महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किये बिना देश व दुनिया की सच्चाई से रूबरू करवाने वाला पत्रकार बेरोकटोक अपना काम कर सके।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image