छत्तीसगढ़ से अनूपपुर पहुँचे कटनी के 50 मूल निवासी श्रमिकों को प्रशासन ने भेजा उनके गृह ज़िले में


अनूपपुर /राज्य शासन के निर्देशानुसार पलायन कर आ रहे प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा उनके मूल निवास भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ से वेंकटनगर की सीमा में प्राप्त 50 श्रमिकों की प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच एवं जलपान की व्यवस्था की गयी। सभी को अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर/जैतहरी कमलेश पुरी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधनियों की जानकारी दी गयी। इसके पश्चात कटनी ज़िला प्रशासन से चर्चा उपरांत सभी को बसों के माध्यम से कटनी हेतु रवाना किया गया।


Comments