अनूपपुर /विगत कुछ दिनो से अनूपपुर ज़िले की सीमा में छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रमिकों की आमद बढ़ गयी है। इस सम्बंध में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा ज़िला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के अन्य ज़िलों के श्रमिकों को उनके गृह ज़िले भेजे जाने की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने जानकारी दी है कि शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ से 147 व्यक्तियों के समूह की अनूपपुर ज़िले की सीमा में आगमन की सूचना प्राप्त हुई। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पलायन कर रहे श्रमिकों को श्रमिक सदन बिजुरी में रोका गया तथा उनकी प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच तथा नॉन कांटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गयी। चर्चा पर यह ज्ञात हुआ कि सभी श्रमिक शहडोल ज़िले के विभिन्न ग्रामों के निवासी हैं। इस पर सभी श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराकर शहडोल प्रशासन से चर्चा कर शहडोल के लिए रवाना कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ से अनूपपुर आए 147 श्रमिकों को प्रशासन ने भेजा उनके गृह ज़िले में