अनूपपुर जिले  के लिऐ मिसाल बने नगर के युवा सामज सेवी


राजनगर/अनूपपुर जिले के राजनगर मे लगातार मानवता की मिसाल बनते दिख रहें नगर के युवा मानसिक रूप से कमजोर संतोष नामक एक व्यक्ति जो क्षेत्र मे इधर उधर फटे कपडे पहन कर भटकता था जिसे नाहाये हुऐ लगभग 3 से 4 वर्ष हो गये थे उसकी हालत बत् से बहत्तर थी। जिस पर नगर के युवा समाज सेवी अश्विनी कुमार यादव,अकाश गुप्ता, संदीप सिंह की नजर पडी तो उन्हो ने उस व्यति को पकड कर नहलाया  और बाल कटवाये नये कपडे चप्पल माक्स पहनाऐ। उसके रोजाना खाने का प्रबंध किया  युवाओ का निस्वार्थ भाव से मदद करते देख  मन प्रफ्फुलित  हो जाता है। और इनसे समाज को दिन प्रति दिन   मानवता प्रति जागरूक होने की सिख मिल रही है। पूरा देश कोरोना जैसी विकट समस्या से जूझ रहा। वही इस समस्या से लोगो को बचाने का हर सम्भवत मदद नगर के युवा अश्विनी यादव,अकाश गुप्ता और उनकी टीम ने द्वारा प्रयास किया जा रहा है। मांसिक रुप से कमजोर  व्यक्ति जिसे लोग देख कर घृणा करते थे समाज से दूर रखना चाहते थे पागल समझते उस व्यक्ति के प्रति सहानभुति दिखाकर कर मानवन होने का फर्ज निभाया है। इन  युवाओ के प्रेरणा के रुप मे समाज सेवी पुल्लू दूबे का सरहानिय योगदान रहा जिंहो ने उस व्यक्ति को नये कपडे,चप्पल रोजाना खाने का जिम्मा खुद पर लिया और नगर के युवा अश्विनी कुमार यादव,आकाश गुप्ता,संदीप सिंह,गणेश पनिका,विकास,पंकज रवानी और सभी उनकी टीम इस कार्य को करने मे  धन्यवाद के पात्र है