ज़िले की सीमाओं में सघन जाँच के कलेक्टर ने दिए निर्देश, व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध


अनूपपुर/अनूपपुर की सीमा से लगे हुए ज़िले डिंडोरी में विगत दिवस कोरोना पॉज़िटिव प्रकरण की पुष्टि होने पर ज़िला प्रशासन डिंडोरी से लगी हुई सीमाओं हेतु और सतर्क हो गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने डिंडोरी एवं पेंड्रा से लगी सभी सीमाओं पर नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार डिंडोरी की सीमा से लगे समस्त गाँवों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त गश्त कर रास्तों को अवरुद्ध किया गया। इसके साथ ही मुनादी कराकर यह आदेश दिए गए कि कोई भी व्यक्ति जो 1 अप्रैल के बाद डिंडोरी से आया हो वह अनिवार्य रूप से निकटतम थाने अथवा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में सूचित करे। सूचना छिपाने वालों अथवा ग़लत जानकारी देने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके अंतर्गत 1 वर्ष का कारावास या जुर्माना अथवा दोनो शामिल है। साथ ही समस्तग्रामीणों को सजग रहने के लिए कहा गया, तथा व्यक्तियों अथवा समूहों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने के लिए कहा गया।कलेक्टर श्री ठाकुर के निर्देशानुसार गोरेला, पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़) से लगी हुई ग्रामीण सीमाओं उमरिया, भेलमा, लहसुना, चोलना, तथा डिंडोरी से लगे चंदन घाट, ग्राम कंडी कापा, ग्राम जरहा से डिंडोरी मार्ग को पूर्णतया सील कर दिया गया है।कलेक्टर ने ज़िले की समस्त सीमाओं हेतु पुनः यह स्पष्ट किया है कि मालवाहक वाहनो के अतिरिक्त आमजनो के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाय, बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के आमजनो की आवाजाही पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाय, उल्लंघन पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाय।


Comments