उम्मीद का महा दीपक प्रज्वलित कर दिया सामूहिक शक्ति और एकजुटता का परिचय


चैतन्य मिश्रा :-


पांच अप्रैल की तारीख इबारत बन गई। इतिहास के सुनहरे पन्नों में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गई। अप्रैल में दीपावली जैसा नजारा शायद ही पहले कभी दिखाई दिया हो। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जन-युद्ध में पूरा शहर दीपों से नहा उठा। यह 130 करोड़ जनताकी सामूहिक शक्ति और एकजुटता का विलक्षण प्रभाव है। रात नौ बजे लोगों ने एक साथ अपने घरों के द्वार या बालकनी में दीप, मोमबत्ती, टार्च और मोबाइल से फ्लैश लाइट जलाकर अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया। आशा की इस महाज्योति उत्सव में सभी धर्म, जाति, वर्ग और क्षेत्र के स्त्री, पुरुष, बच्चे, बूढ़ों और युवाओं ने उत्साह और समर्पण की भावना से भागीदारी कर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। प्रधान मंत्री ने तीन अप्रैल को एक वीडियो सन्देश के माध्यम से देश की जनता से अपने घरों की बिजली बन्द कर दरवाजों या बालकनी में नौ मिनट तक दीप जलाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीपक जलायगा तब प्रकाश की महाशक्ति का अनुभव होगा। इसका एक मुख्य उद्देश्य यह भी रहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई अकेला नहीं है। यह लड़ाई सब लोग मिलकर लड़ रहे हैं। मन में संकल्प लेना होगा कि हम अकेले नहीं हैं। 130 करोड़ भारतीय इसी  संकल्प से बंधे हैं। मजबूत मनोबल और एकजुटता से ही कोरोना से जंग कर जीत सुनिश्चित की जा सकती है। प्रधान मंत्री के आह्वान का पूरे देशपर व्यापक प्रभाव पड़ा है। लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी से विश्वास की भावना मजबूत हुई है। इससे उजाला के जीतने और अंधकार के पराजित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।  इस सामूहिक दीप प्रज्वलन सकारात्मक प्रभाव अवश्य पड़ेगा। हमें शेष दिनों में भी लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करना है जिससे कि कोरोनाके खिलाफ लड़ाईमें भारतकी जीत सुनिश्चित की जा सके। कोरोना वायरसके प्रसारको रोकने और उसके चक्र को तोड़ने के लिए भी यह आवश्यक है।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image