उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को लाभ का अंतरण कराएँ सुनिश्चित - कलेक्टर

उपार्जित खाद्यान्न के परिवहन की व्यवस्था करें


 


अनूपपुर /कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल को निर्देश दिए हैं कि गैस एजेंसियों एवं बैंको से सामंजस्य कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत उज्ज्वला हितग्राहियों को निःशुल्क एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आपने अब तक किए गए रबी उपार्जन कार्य की समीक्षा की एवं उपार्जित खाद्यान्न का परिवहन सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि किसानो को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।  इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से खाद्यान्न आवंटन एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत निः शुल्क खाद्यान्न वितरण की प्रगति की समीक्षा की गयी। ज़िला खाद्य अधिकारी ने बताया कि ज़िले मे कुल पात्रतापर्ची धारी परिवार 149882 हैं जिनमे से 132112 को अब तक 3 माह के अग्रिम राशन का वितरण किया जा चुका है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत 13149 परिवारों को 5 किलो (गेहूं/चावल) निः शुल्क खाद्यान्न प्रति व्यक्ति के मान से उपलब्ध कराया जा चुका है तथा राज्य शासन के निर्देशानुसार पात्रतापर्ची विहीन 25 श्रेणियों के 4525 परिवारों मे से 3028 परिवारों को 5किलो (4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल) निः शुल्क खाद्यान्न प्रति व्यक्ति के मान से उपलब्ध कराया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा शीघ्र सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे हितग्राही जो इन योजनाओं अंतर्गत पात्र नही हैं, परंतु ज़रूरतमंद एवं बेसहारा हैं, उनका चिन्हांकन कर निःशुल्क खाद्यान्न आवंटित करने के कार्य की निगरानी हेतु सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि बेसहारा ज़रूरतमंद पलायन कर आए श्रमिक आदि व्यक्ति जो कि विभिन्न योजनाओं अंतर्गत पात्र नही उनके हेतु प्रति ग्राम पंचायत 6 क्विंटल के मान से खाद्यान्न का आवंटन किया गया है।


Comments
Popular posts
भगवा पार्टी की संगठनात्मक बैठक में नई ऊर्जा, सैकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता
Image
ट्रैक मैंटेनर मनीष को रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से शहडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
राजेश शुक्ला बने शहडोल संभाग के प्रभारी
Image
भोपाल: खनन और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image