शहडोल। सोमवार को शहडोल में कोरोना पॉजीटिव दो मरीजों के मिलने के बाद आज बुधवार को तीसरे कोरोना पॉजीटिव मिलने की पुष्टि, जिला प्रशासन द्वारा की गई है, हांलाकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने इस संदंर्भ में सिर्फ तीसरे कोरोना मरीज के होने की पुष्टि भर की है।मरीज अभी कहा है, उसका सैंपल कब लिया गया था, उसके ईलाज और उसके संपर्कियों के संबंध में जिला प्रशासन क्या कर रहा है, यह जानकारी अभी प्रतिक्षित है। सिर्फ अभी यह जानकारी सामने आई है, कि कोरोना पॉजीटिव 60 साल की महिला है, और वह ग्राम निपनिया की है।इस सदंर्भ में यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला बीते दिनों सागर से शहडोल आई थी, 26 अप्रेल को उसका सैंपल भी लिया गया था, पुराने मामले की तरह ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमले की लापरवाही भी इस मामले में भी खुलकर सामने आई, महिला का सैंपल लेने के बाद उसे क्वारंटीन या आईसोलेट करवाने की जगह, उसे होम क्वारंटीन की सलाह देकर, जाने दिया गया था। आज जब महिला की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई तो, प्रशासन हरकत में आया, खबर यह भी है कि प्रशासन ने उसके सेलफोन पर जब कॉल किया तो, चर्चा नही हो पाई, इसके बाद पुलिस की टीम महिला के पते पर पहुंची, यह भी जानकारी आई है कि महिला घर पर ही टीम को मिली है, जिसके बाद महिला को मेडिकल कॉलेज लाया जाना है।