शासन को किया गुमराह प्रशासन पहुंची जांच करने जांच में शासन ने पाया राशन बेचना


अनूपपुर, राजनगर-कोरोनावायरस के संक्रमण की इस घड़ी में जहां प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों को 3 महीने का अनाज प्रदान कर दिया गया था जिससे गरीबों को राशन की परेशानी ना हो लेकिन उन गरीबों के द्वारा 3 महीने का राशन मिलने के बाद पुन: शिकायत कर राशन की मांग कर रहे हैं जिसको देखते हुए कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा ने खाद्य विभाग की टीम के साथ फुल कोना गांव पहुंचकर जिन गरीबों को राशन दे दिया गया था उनसे राशन के संबंध में जानकारी ली तो मामला सामने आया कि जो राशन मिला था उन्हें इन लोगों के द्वारा स्थानीय दुकानदारों को बेच दिया गया है और अब दोबारा राशन लेने की मांग कर रहे हैं मौके पर ही एसडीएम अमन मिश्रा ने शिकायत कर्त्ताओं और दुकानदारों को राशन बेचा गया था। उनके बयान लेकर पंचनामा बनाया गया अधिकारियों ने बताया कि फुल कोना निवासी ओमप्रकाश ने अपनी बुआ का गेहूं वजन 9 किलो ₹16 के भाव से किराना दुकान संचालक सलमान किराना को बेचा है साथ ही प्रताप घटिया ने 15 किलो अनाज ₹24 के हिसाब से बाल गोविंद गुप्ता की किराना दुकान में विक्रय किया है इसी तरह फूल कौन है निवासी श्यामलाल नट को अंत्योदय योजना के तहत 3 माह का राशन 140 किलो दे दिया गया था पुनः इसके द्वारा राशन खत्म होने की शिकायत की गई। जिस पर प्रशासन ने दोबारा इसे 105 किलो अनाज दे दिया था । इसके बाद पुनः श्यामलाल नट ने 108 में शिकायत कर  घर में राशन खत्म होने की बात और उसके द्वारा बोला गया कि मेरे यहां मेहमान आए थे जिससे कि मेरा सारा राशन खत्म हो गया श्यामलाल को भी समझाइश दी गई  फिलहाल एसडीएम के द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला खाद्य अधिकारी सीमा सिन्हा सीईओ जनपद पंचायत बदरा अरुण भारद्वाज शामिल थे


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image