अनुपपुर/अनुपपुर में लॉक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन देने के लिए शहर के युवाओं की ओर से पहल की जा रही है। शहर के अक्षय पांडे मोहम्मद आरिफ शिबू ओमप्रकाश राठौर कृष्णा दुबे आशुतोष गुप्ता अमित सिंह ने वार्ड एक से पंद्रह तक क्षेत्र का सर्वे कर लॉक डाउन के वे गरीब महिला पुरुष जो डेली कमाने खाने वाले लोगो को प्रतिदिन खाद्यान्न सामिग्री वितरण कर गरीब परिवारों की मदद कर रहे है। उन्होंने लोगो से मदद करने हेतुअपील भी की है,ओर कहा कि हम सबको गरीबों की मदद करनी चाहिए ओर हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में कोई परिवार भूखा न रहे ।
लॉकडाउन में लोगों की मदद को आगे आए लोग, बांटी खाद्य सामग्री