लॉक डाउन के समय गरीबों को नहीँ मिल रहा योजनाओं का लाभ, शा. उ. मूल्य की दूकानों पर भी ताला


अनूपपुर राजनगर/पहले चरण का 21 दिन का लॉक डाउन  समाप्त हो गया है और 19 दिन का दूसरे क्रम का लॉक डाउन शुरू हो गया हैं बीपीएल कार्ड धारक को छोड़कर शासन प्रशासन की कोई भी योजना गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है जहां करीब 35000 लोग रहते हैं राजनगर कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत तीन बड़ी पंचायती आती हैं कालरी  कर्मचारी को छोड़कर अधिकांश लोग मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं इसके लिए शासन ने तमाम योजनाएं लागू की हैं जिसमें अनाज देने से लेकर राशि देने का प्रावधान है इसके लिए 25 श्रेणियों में मजदूरों को बांटा गया है लेकिन इन मजदूरों को शासन की योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शासन ने सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया है लेकिन शासकीय उचित मूल्य की दुकान को सुबह 10:00 से 6:00 बजे खोलने का आदेश दिया है लेकिन यह दुकान आए दिन ही बंद रहती है


Comments