लॉक डाउन का पालन करने हेतु युवा पत्रकार ने की जिले वासियों से अपील

 



अनूपपुर,बेंकटनगर/जहा पूरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ रहा है वही ग्रीन छेत्र घोषित अनूपपुर सीमा से लगा जिला डिंडोरी के करंजिया क्षेत्र में कोरोना वायरस  संक्रमित युवक के मिलने की पुष्टि हुई  ,जो कि पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में सब्जी का व्यापार करता था ये सभी एरियाअनूपपुर की सीमा से लगा हुआ है ओर,ग्राम वेंकट नगर से भी पेंड्रा की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है और ऐसी  स्थिति में कोरोना का संक्रमण कभी भी फैल सकता है अगर हम शासन के दिशा निर्देश का पालन नही करते,यह बात बेंकटनागर के युवा पत्रकार ने समस्त अनुपपुर वासियों से अपील करते हुए कही कि ओर यह भी कहा की राज्यों और केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) से संबंधित दिशा निर्देश पर सख्ती से अमल करेआप सभी घर पर ही रहे,आपका घर से निकलना आपको एवं आपके परिवार को असुरक्षित कर सकता है अतः मेरा आप सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि गांव समाज और देश के हित में हम पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और उनके दिशानिर्देश एवं लॉक डाउन का पालन करें



Comments