चैतन्य मिश्रा :-
अनूपपुर / कोरोना वायरस के महामारी से पूरा देश विश्व परेशान है इस महामारी से बचाव के लिए बहुत से लोग सेवा भाव के साथ आगे आकर देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत कर रहे हैं। दिल खोलकर उदारता के साथ दान कर रहे हैं। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र ,संभाग, जिले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्फत व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। उसी तारतम्य में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, अनूपपुर जिले के निर्माता बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मिलकर शहडोल संभाग के अंतर्गत शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि शहडोल संभाग के तीनों जिले आदिवासी बाहुल्य जिले हैं। यहां के ग्रामीण जन या तो खेती पर निर्भर हैं या प्रतिदिन अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मजदूरी करते चले आ रहे हैं। करोना वायरस जैसी महामारी के चलते यहां के गरीब ,मजदूर एवं किसान न खेती का कार्य ही ढंग से कर पा रहे हैं और ना ही शहरों में जाकर मजदूरी कर पा रहे हैं । जिससे आने वाले समय में उनको भीषण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और पूर्व मंत्री पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि गरीब ,मजदूर एवं किसानों को ऐसी किसी समस्या से मुखातिब नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने शहडोल संभाग के तीनों जिले के लिए पुन: खाद्यान्न राशन उपलब्ध कराने के लिए जिले के कलेक्टरों को सभी पंचायतों को राशन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किए हैं। इसमें 6-6 कुंटल खाद्यान्न, नमक ,दाल इत्यादि के लिए 30-30 हजार रुपए उपलब्ध कराए हैं । पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों, अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री के द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्यान्न व्यवस्था को ग्रामीणों आदिवासियों किसानों मजदूरों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करें । साथ ही सभी लैंपस प्रबंधकों एवं विक्रेताओं से उन्होंने अनुरोध किया है कि उपरोक्त व्यवस्था के तहत उपलब्ध कराई गई खाद्यान्न को कड़ाई के साथ पालन करते हुए वितरण कराने की व्यवस्था करें। पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शहडोल संभाग के तीनों कलेक्टरों के द्वारा कोरोना वायरस जैसे महामारी की रोकथाम के लिए जो सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है। एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लागडाउन का पूरी कड़ाई के साथ के साथ पालन कराया जाए जिससे करोना जैसी महामारी से हम विजय प्राप्त कर सके।