कलेक्टर ने किया ज़िला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण


अनूपपुर /कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िला चिकित्सालय भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इस दौरान आपके द्वारा कोरोना संक्रमण के मरीज़ हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्था, सैनिटाईजेशन एवं आपातकाल में अपनाई जाने वाली मानक प्रचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी ली गयी। इस दौरान सिविल सर्जन एवं ज़िला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ एस॰सी॰ राय ने जानकारी दी कि मानक प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। यह वार्ड सामान्य मरीज वार्ड से पृथक है। वार्ड में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों, सफ़ाई कर्मियों को पूरी एहतियात एवं सुरक्षा उपकरणो के साथ कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है एवं निर्देशित किया गया है। आपने बताया आपातकाल के समय बेहतर एवं शीघ्र कार्यवाही हेतु समय-समय पर मॉकड्रिल  भी किया गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, डॉक्टरो एवं कार्मिको को कार्य के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा का अनिवार्य रूप से ध्यान रख पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ़ उपस्थित रहा।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image