दो लाख के स्मैक के सांथ 1 तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


सिंगरौली/पुलिस अधीक्षक टी के बिद्यार्थी के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली जब एक स्मैक तस्कर को 10 ग्राम हेरोईन के सांथ किया गिरफ्तार कोतवाली बैढ़न क्षेत्र में लंबे समय लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बैढ़न के कचनी में बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर बेच रहा है जिससे युवा और नौजवानों की लत नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं और नशे की चाहत में अपनी पैतृक संपत्ति बेच कर शौक को पूरा कर रहे है या गलत राह अपना रहे है जिससे परिजन दुखी होकर लगातर कोतवाली में शिकायत कर रहे थे।कोतवाली प्रभारी ने नशे के विरुद्ध अभियान चला कर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है।29.04.2020 को कोतवाली में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कचनी में श्मशान घाट के पास सुनील कुमार कुशवाहा बैठकर हेरोइन बेच रहा है।कोतवाली प्रभारी ने तत्तकाल एक टीम बनाकर बताये जगह पर रवाना किया टीम कचनी श्मशान घाट में पहुँच कर घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा निवासी कचनी को गिरफ्तार कर तलासी लेने पर 10 ग्राम स्मैक बरामद किया जिसका बाजार मूल्य 2लाख रु है। आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय, विजय पुष्कर, अरुण पटेल,महेश पटेल,पंकज सिंह,प्रवीण सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


 


Comments