डीएम के आदेश की अवहेलना कर नियम विरूद्ध खुल रही राशन दुकान

राजनगर - अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर बसा  पौरधार रवि नगर लॉक डाउन पार्ट 2.0 में ग्रामीण अंचल का हाल बेहाल है जिस प्रकार कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने भारत सरकार व गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में संपूर्ण अनूपपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी आदेशों  को जारी किया तो वहीं ग्राम पंचायत डूमर कछार के पीडीएस गोदाम के  सेल्समैन द्वारा खुले तौर पर धारा 144 की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो वहीं उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त में केंद्र सरकार के आदेशों पर गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी जिस पर बैंक प्रबंधन गरीब परिवारों की उम्मीदों पर पानी फेरता  नजर आया उज्जवला योजना के हितग्राही  को उज्जवला  योजना  के तहत जन धन योजना के खाते में पैसे को ले कर   बैंक प्रबंधक कुछ भी करने से साफ साफ इनकार कर दिया जा रहा जहां कोरोना  से पूरा देश लड़ रहा वही शासन के आदेशों की जमकर धाजिया उड़ाई जा रही 


अकेले अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही एएनएम बनी मिसाल
जिस प्रकार को रोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकारी व जिला प्रशासन लोगों की सेवा में दिन-रात मुस्तैद है इसका सफल नजारा उप स्वास्थ्य केंद्र के डूमर कछार में देखने को मिल रहा है जहां पर पदस्थ महिला ए एन एम   अकेले ही अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नजर आईं


वालंटियर का मिला सहयोग
 राजनगर डोला में  डूमर कछार शासन के आदेशानुसार वॉलिंटियर की सहायता से रोजमर्रा की चीजें होम डिलीवरी कराई जा रही जिनमें डूमर कछार के  वॉलिंटियर्स में जैकांत मेहता, गौरव मेहता, एजाज अहमद, रोहित सिंह, दीपक साव, की सराहनीय भूमिका रही जिनके  द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आए 


जन धन योजना के हितग्राही भटक रहे दर दर 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रामनगर  जन धन  खाते में पैसे आने की  जानकारी मांगने पर बैंक प्रबंधक द्वारा साफ-साफ इंकार कर दिया जा रहा है  


राशन दुकान के सेल्समैन मनमर्जी पर उतारू
जिस प्रकार शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 10 बजे  से  5 बजे तक ही राशन की दुकानें व अन्य दुकानों का 9   बजे से 12 बजे तक ही  संचालन  किया जाना है जिसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग शासन द्वारा  निर्धारित है जिस पर डूमर कछार सोसाइटी के संचालक शासन व डीएम के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालकर उक्त दुकान का संचालन 12:00 बजे के बाद अपनी मनमर्जी से किया जा रहा है



Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image