अबिरल गौतम:-
एक मजबूर पिता अपने बीमार बेटे को दुर्ग से अनूपपुर लाने के लिए सभी अधिकारियों से करबद्ध होकरयाचना कर रहा कि कोई उसके बीमार बेटे को घर वापस ला दे,
अमलाई/ललित मिश्रा निवासी बापू चौक अमलाई के पुत्र सिद्धार्थ मिश्रा जो भिलाई में JEE की कोचिंग के लिए गए था, पिछले 20-22 दिनों से बीमार है और लाकडाउन के कारण भिलाई छत्तीसगढ़ में फंसा है, उक्त छात्र ने वापसी के लिए स्थानीय चिकित्सालय में मेडिकल चेकअप के बाद थाना में घर वापसी के लिए आवेदन भी किया लेकिन वहाँ के स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे किसी प्रकार सहयोग प्रदान नही किया गया। उसे वापस घर लाने के लिए एक मजबूर पिता सभी उच्च अधिकारियों के पास निवेदन करते घूम रहा कि कोई उसके पुत्र को घर वापसी करा दे जो विगत कई दिनों से बीमार है और घरवाले परेशान है कोई बेटे की देखरेख करने वाला भी नही पास में कोरोना संक्रमण के कारण हुए समस्या में एक बाप के कलेजे का टुकड़ा दूर है जिसकी वो किसी भी प्रकार से सहयोग भी नही कर पा रहे , बेटे की चिकित्सीय जांच के बाद बुखार होना पाया गया जिसे मेडिकल चेकअप के बाद रूम में जाने को कहा गया,लेकिन घर से दूर इस लाकडाउन मे फंसे उस बच्चे की तबियत दिन ब दिन बिगड़ते जा रही है और घरवाले भी अपने बेटे को लेकर चिंतित है, आखिर में थक हार कर उस बेटे के पिता ने सभी अधिकारियों से गुहार लगाई की किसी भी तरह उसके बेटे को वापस लाने की कृपा करें