अनूपपुर, कोतमा/हिमांशू किराना स्टोर संचालक राकेश कुमार गुप्ता पर कोरोना संक्रमण के इस दौर में लागू लॉक डाउन के उल्लंघन के लिए आईपीसी की धरा 188 का मामला दर्ज किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से शिकायत मिलने के बाद आज कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी खाद्य निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी , सीमा सिन्हा खाद्य अधिकारी कोतमा खाद्य औषधी निरीक्षक रामेन्द्र सोनी जिला नाप तौल अधिकारी एस के निगम आरक्षक सुभम के साथ कोतमा भृमण करते हुए निरीक्षण के दौरान पाया कि हिमांशू किराना स्टोर संचालक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा आधी सटर उठा कर उपभोक्ता को जरूरत का सामान अधिक मूल्य पर बेचीं जा रही है इस बात की भनक लगी तो खाद्य निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी स्वयं सामान लेने पहुंचे तो दाल उनको भी उसी रेट में दिया गया,इस पूरे मामले में दुकानदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत और 144 धारा उलंघन करने के मामले में कार्यवाही की गई साथ व्यापारी राकेश कुमार के खिलाफ आवश्यक वास्तु अधिनियम की धारा 3/7 के साथ जिला प्रशासन द्वारा जररी आवश्यक वास्तु मूल्य नियंत्रण के निदेशो के उल्लंघन के तहत भी कार्यवाही की गई इस पूरे मामले पुलिस अमले सहित खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे
अधिक कीमत पर सामान बेचने पर SDM ओर खाद्य विभाग की कार्यवाही किराना दुकान सील