जैतपुर पुलिस ने जप्त किया अवैध कोयले से भरा ट्रक व ट्रैक्टर


अनुराग त्रिपाठी


शहड़ोल /देश में जहां कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर पुलिस दल - बल के साथ इस महामारी से निपटने के लिये गश्ती और गांव - गांव तक सुरक्षा व सुविधा मुहैया करानें में लगी है वहीं इस मौके का कुछ माफिया फायदा उठाते नजर आ रहे हैं , हलांकि पुलिस को दोहरी जवाबदारियां निभाना पड़ रही है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के सामनें इन परिस्थितियों में भी माफिया अपनें मकसद में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।आज जैतपुर पुलिस नें अवैध कोयले का परिवहन कर रहे एक ट्रक को जप्त किया है , जानकारी के मुताबिक अवैध कोयले से भरा ट्रक क्रमांक MP 09 HG 4187 बुढ़ार से बहगड़ की तरफ आ रहा था , सुबह पुलिस गश्ती वाहन को  देखकर चालक ट्रक को सड़क  किनारे खड़ा करके मौके से फरार हो गया, ट्रक लावारिस स्थिति में जप्त की गई तथा दूरभाष के माध्यम से मालिक को सूचना देने पर मालिक द्वारा ट्रक के दस्तावेज पेश किये गये लेकिन कोयले के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले। ट्रक में लगभग 25 टन कोयला लोड़ है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक मकरोनिया निवासी बाबूलाल यादव पिता फूल सिंह यादव कृष्णा नगर जिला सागर की बताई जा रही है जिसके खिलाफ खनिज अधिनियम धारा4/21 की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस नें बहगड़ से रेत परिवहन करते हुये एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 2325 भी  जब्त किया है, जानकारी के मुताबिक पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर चालक खेल के मैदान में ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया। उक्त वाहन स्वामी पर भी खनिज  अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में जैचपुर थाना प्रभारी संघ प्रिय सम्राट व एसआई आरपी वर्मा, आरक्षक गुड्डू यादव, पुष्पेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही.



Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image