पुलवामा बरसी में शहीद जवानों को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से पूछे सवाल

पुलवामा हमले को एक साल हो गए हैं. आज पहली बरसी है. हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. पहली बरसी पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है.



पुलवामा आतंकी हमले को आज पूरे एक साल हो चुके है। आज ही के दिन पुलावमा में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने शहीदों को याद करते हुए कहा मोदी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही तीन सवाल किए हैं।


पुलवामा आतंकी हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ है?
पुलवामा हमले की जांच में क्या निकला है?,
पुलवामा हमले को लेकर बीजेपी सरकार में अभी तक किसे सुरक्षा में चूक के लिए जवाबदेह ठहराया गया है जिसकी वजह से यह हमला हुआ?


एक साल पहले क्या हुआ था


14 फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था। कार में आरडीएक्स के सहारे सीआरपीएफ के काफिले में धमाका किया गया था। इस हमले की चपेट मेंसीआरपीएफ की एक बस आ गई थी और उस बस में 40 जवान मौजूद थे। शहीदों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु के जवान शामिल हैं। देश इन शहीदों को याद कर रहा है।


 


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image