पंचायत के संविदा कर्मचारियों कोआठ फीसदी वेतनवृद्धि ,लगभग  20 करोड़ रुपए अतिरिक्त वार्षिक भार आएगा

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग क्कके करीब साढ़ छह  हजार संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को आठ फीसदी वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा. इस संबंध में विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं.। इससे राज्य सरकार पर करीब 20 करोड़ रुपए अतिरिक्त वार्षिक भार आएगा।विभाग ने योजना प्रमुखों से साफ कहा है कि मानदेय-पारिश्रमिक में बढ़ोतरी से पहले वित्तीय स्थिति का परीक्षण जरूर कर लें।विभाग के अंतर्गत विभिन्न् योजनाओं, कार्यक्रमों और संगठनों में संविदा अधिकारी और कर्मचारी पारिश्रमिक और मानदेय पर कार्यरत हैं। इन अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनवृद्धि को लेकर वित्त विभाग जून 2018 में अभिमत दे चुका है। इसके अनुसार विभाग ने एक अप्रैल 2018 से तीन फीसदी और एक जनवरी 2019 से पांच फीसदी वेतनवृद्धि देने के आदेश जारी कर दिए हैंइस मामले में विभाग ने स्पष्ट किया है कि वेतनवृद्धि का लाभ ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों को नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायतों में इतने ही ग्राम रोजगार सहायक कार्यरत हैं।


Comments