मप्र में बिजली बिल की वसूली हो रही है बंदूक के साये में

गांवों में वसूली के लिए जाने वाले कर्मचारियों से अक्सर अभद्रता, मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। इसी को देखते हुए बिजली कंपनी ने विशेष सशस्त्र बल के दो जवान जवान उपलब्ध कराए जिससे कर्मचारियों के साथ कोई वारदात न हो



विदिशा। बिजली वितरण कंपनी अब बंदूक के साये में बिलों की वसूली करवा रही है। क्षेत्र मेें बिजली के बिलों की वसूली करने वाले कर्मचारियों के दल को विशेष सशस्त्र बल के दो जवान जवान उपलब्ध कराए गए हैं। बिजली के बिल की वसूली के लिए गंजबासौदा क्षेत्र के गांवों में जाने वाले कर्मचारियों से अक्सर अभद्रता, मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। बताया जाता है कि इसी को देखते हुए बिजली कंपनी ने यह कदम उठाया है, ताकि कर्मचारियों के साथ कोई वारदात न हो।  कंपनी को गंजबासौदा संभाग में करीब 1 अरब 8 करोड़ रुपए के बिल वसूलना है। बीते एक माह में 1 करोड़ 81 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है। कंपनी ने 3 टीमें बनाई हैं। जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वसूली कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की टीमों के साथ ये जवान जाते हैं।