सेवादल ब्लॉक पदाधिकारियों की सूची घोषित


अनूपपुर। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशन पर म.प्र. कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र यादव की अनुमति एवं विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह की अनुशंसा पर सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डॉ. एहसान अली अंसारी के मार्गदर्शन से सेवादल के संभागीय प्रभारी डॉ. विमल पांडेय, जिला सेवादल अनूपपुर प्रभारी राकेश भारती लोधी, अनूपपुर विधानसभा सेवादल प्रभारी रमेश चौधरी, अनूपपुर सेवादल ब्लाक प्रभारी मो. जाबिर नियाजी के राय मशवरा से कांग्रेस पार्टी के नवश्रृजन ब्लॉक जमुना-बदरा ब्लॉक सेवादल इकाई का गठन जिला सेवादल अध्यक्ष जौहर अली अंसारी द्वारा किया गया है। जिनमें ब्लॉक अध्यक्ष कपिन्द्र सिंह, तीन उपाध्यक्ष मो. इसहाज मंसूरी, लेखन सिंह, भागचन्द्र राय, कोषाध्यक्ष जयकरण सिंह को नियुक्त किया गया है। कमेटी में पांच महामंत्री महेश यादव, दीपक शुक्ला, भागवत सिंह, तीरथ जोगाी, लालमन सिंह, कृपाल सिंह को ब्लाक के मुख्य प्रशिक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। वही कमेटी में दस ब्लॉक प्रशिक्षण जिनमे अब्दुल मुसीद, रामसुजान सोनी बैगा, अजय चतुर्वेदी, माखन लाल, शैलेन्द्र सिंह, लक्ष्मण केवट, हीरा सिंह, वसीम अहमद, हरप्रसाद, नीलमणी पटेल, मनोज रजक, नंदलाल केवट, संतोष यादव, बलराम एडवोकेट, 10 ब्लॉक सचिव में कन्हैयालाल केवट, सीतल प्रसाद प्रजापति, नरेन्द्र लाल पुरी, शमीद खान, समीद खान, तरूण मरावी, हेतराम यादव, छोटे लाल सोनी, मो. हुसैन, ध्यान सिंह, संतोष कुमार यादव, १० संयुक्त सचिव में ईश्वर दीन यादव , गांधी सिंह, जुगलकिशोर केवट, श्रवण चौधरी, राजमणी पटेल, दीनदयाल केवट, रामसिंह, अमोल सिंह, इकरार मो., ब्लॉक ध्वज प्रभारी दिनेश सिंह, ब्लॉक संयोजक सूचना समन्वयक विभाग में रोहणी प्रसाद विश्वकर्मा, ब्लॉक सूचना एवं समन्वय विभाग के सह संयोजक रमेश राठौर, अरविन्द मिश्रा, गेंदलाल यादव, सरजू बैगा, सोशल मीडिया प्रभारी बाबूराम माझी, सहायक शोसल मीडिया प्रभारी सतीश यादव, नारायण सोनी, सुभाष तिवारी को नियुक्त किया गया है।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image