रोटावेटर में फंसकर 11 साल के लड़के की मौत

सिवनी के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। स्वजन को मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा



सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिलेमें ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस कर 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  ने लोगों की मदद से बालक के शरीर के टुकड़े रोटावेटर  से निकालकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.मिली जानकारी के मुताबिक, सिवनी के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में शनिवार की दोपहर फसल बोने के लिए खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में एक 11 साल का लड़का फंस गया. जिससे लड़के के शरीर के कई टुकड़े हो गए. परिजनों को मृत लड़के का शव टोकरी में समेटकर निकाला पड़ा.कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी एस एस मरावी ने बताया कि शनिवार की दोपहर कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार चंद्रवंशी ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत को बुवाई के लिए तैयार कर रहा था. उन्होंने बताया कि दूसरी ओर किसान का बेटा अभय (11) ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था. ट्रैक्टर चलते समय बालक अभय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा. बालक का शरीर घूमते हुए रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया और वह कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया. उन्होंने बताया कि मौके पर डॉक्टरों से मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस ने मृत बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस, मौत की वजह दर्ज करते हुए मामले में जांच कर रही है.


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image