पथेरिया BSP  विधायक को पार्टी ने किया निलंबित

बहुजन समाज पार्टी  नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  का विरोध कर रही है. हालांकि पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना अब भारी पड़ गया है. इसको लेकर बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.



दमोह।बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  का विरोध कर रही है. इस बीच, मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना भारी पड़ गया है. बीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया, बहुजन समाज पार्टी अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में MP में पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है.'इसके बाद  बसपा विधायक रामबाई परिहार ने अपने निलंबन से घबराकर अपना बयान वापस ले लिया है। साथ ही उन्हें पार्टी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है। इस कार्रवाई के होते ही पथरिया विधायक घबरा गईं। कार्रवाई की खबर मिलते ही विधायक रामबाई ने पहले तो मीडिया से किनारा करने का प्रयास कि या, लेकिन कुछ ही देर में वह सामने आईं और अपने ही बयान पर सफाई देते हुए सारा ठीकरा मीडिया पर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया है। इतना ही नहीं मुस्लिमों को आतंकवादी कहने के अपने बयान से भी उन्‍होंने पल्ला झाड़ने का प्रयास किया।


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image