'ऑपरेशन क्लीन' को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

इंदौर।  प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप है कि अफसर मनमाने तरीके से चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। कानून का पालन नहीं हो रहा है। इस ऑपरेशन की वजह से शहर में भय का वातावरण बन गया है। कोर्ट ने शासन, प्रशासन, निगम और पुलिस प्रशासन को नोटिस जारी कर पूछा है कि 'ऑपरेशन क्लीन' किस कानून और नियम के तहत चलाया जा रहा है।


   याचिका राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने एडवोकेट आनेंद्रसिंह परिहार के माध्यम से दायर की है। इसमें कहा है कि जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम मिलकर ऑपरेशन क्लीन के नाम से शहर में तोड़फोड़ का अभियान चला रहे हैं। याचिकाकर्ता इस अभियान के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वे चाहते हैं कि जो भी कार्रवाई हो, वह कानून के दायरे में रहकर की जाए। अफसर मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image