क्राइम ब्रांच का सिपाही को लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार

https://www.youtube.com/watch?v=TWx4CK2btlw



झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर क्राइम ब्रांच का सिपाही ले रहा था  रिश्‍वत



भोपाल. क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रसाद  ने खालिद कुरैशी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 हजार की रिश्‍वत मांगी थी, लेकिन बात 6 हजार पर आकर बनी. जबकि लोकायुक्त की टीम ने उसे छह हजार की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान लोकायुक्त टीम की आरोपी को ट्रैक करने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. खालिद कुरैशी के मुताबिक प्रधान आरक्षक झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था और इसी बात को लेकर  लोकायुक्त पुलिस में 2 दिसंबर को शिकायत की थी. जबकि शिकायत के बाद से लगातार प्रधान आरक्षक को ट्रैक किया जा रहा था. आज शहर की ठंडी सड़क पर कार में बैठकर 6 हजार की रिश्‍वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक को दबोच लिया.शिकायतकर्ता खालिद कुरैशी का कहना है कि उस पहले से कुछ केस दर्ज हैं, जिसको लेकर प्रधान आरक्षक धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की बात कर रहा था. इसके बाद वह लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था और शिकायत के बाद आज उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक के पास से दो मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए जब्त किए हैं. जबकि अभी  कार्रवाई जारी है


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image