गुणवत्ता विहीन बाउंड्रीवॉल निर्माण :नपा प्रशासनिक समिति एवं उपयंत्री ने की निरीक्षण



नपा प्रशासनिक समिति एवं उपयंत्री के जांच में मिली गुणवत्ता विहीन बाउंड्रीवॉल निर्माण ४ कॉलम उखाड़ गुणवत्ता की हुई जांच, मामला मुक्तिधाम अनूपपुर का


अनूपपुर,। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक १ स्थित मुक्तिधाम के प्रस्तावित सौंन्दर्यीकरण कार्ययोजनाओं में ९ दिसम्बर की शाम नगरपालिका के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेन्द्र राय, रामाधार बैगा सहित उपयंत्री संदीप उर्रेती ने निरीक्षण किया, जहां ठेकेदार द्वारा १५० मीटर लंबी लागत लगभग ५ लाख रूपए के बाउंड्रीवॉल निर्माण में ९ दिसम्बर को १२ कॉलम खड़ा कर चुका था, जिस पर उपयंत्री संदीप उर्रेती द्वारा निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के कॉलम की निर्धारित मापदंडो के अनुसार गुणवत्ता की जांच ४ कॉलमो को उखाड़ते हुए की गई, जहां कॉलम ढालने समय नीचे न तो बेस मिला और न ही लोहे के सरिया की जाल मिली, जिसके बाद ठेकेदार को तत्काल काम बंद करने के निर्देश दिए गए। मामले की जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने बिना बेस बीम डाले बाउंड्रीबॉलों के कॉलमो की ढलाई कर उसकी भराई का काम कर रहा था। जहां नगरपालिका की टीम ने कॉलम की ढलाई व गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए बीम बेस को तोडक़र उसमें डाले गए रॉड व निर्माण सामग्री दिखाने के निर्देश दिए। जहां मजदूरों द्वारा तोड़े गए बेस में कॉलम का कहीं अता पता नहीं था। नीचे ६/६ की रॉड में ४/४ की पतली रॉड बिछाई गई थी, जिसे जमीन पर डाल कर उसके उपर १० इंच मोटी ढलाई कर दिया गया था। इसके अलावा कॉलम बेस के सहारे न खड़ा कर जमीन के सहारा लेकर ढलाई कर दी गई थी, जिससे बारिश के समय में दीवाल सहित धराशायी हो जाता। इसके बाद एक-एक कर लगभग चार कॉलमो के बेस को तोडक़र काम बंद कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिसपर ठेकेदार ने टेंडर के प्रस्तावों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सभी कॉलम के लिए बीम बेस तैयार कर ढलाई करने की बात कही। नगरपालिका के अधिकारियों ने शुरूआत में इससे मनाही कर दी, लेकिन मुक्तिधाम और वित्तीय वर्ष को देखते हुए ठेकेदार को प्राक्कलन के अनुसार कार्य की चेतावनी दी साथ ही नगरपालिका अधिकारियों ने कहा अब ठेकेदार उनकी निगरानी में बीम के बेस की तैयारी के साथ ढलाई का भी काम करेगी। जिसपर १० दिसम्बर को पुन: ठेकेदार द्वारा सभी खोदे गए गड्ढों में बीम बेस की तैयारी कर काम आरम्भ किया गया। नगरपालिका अधिकारियों के अनुसार वर्षो नगर की मुक्तिधाम में चार शवदाह बेस सहित अन्य सुविधाएं मौजूद है। लेकिन परिसर को सुरक्षित रखने बाउंड्रीबॉल और जमीन पर आवाजाही के लिए पाथवे नहीं है। जिसे देखते हुए ७ अगस्त को टेंडर जारी किया गया था, जिसमें मुक्तिधाम सौन्दर्यीकरण के लिए पन्ना जिले के कंस्ट्रेक्शन कंपनी ने कम दर पर मुक्तिधाम में दीवाल निर्माण करने तथा सरजमीं पर पेपर ब्लॉक पत्थर बिछाने का ठेका लिया था। इसमें दो अलग अलग निर्माण एजेंसी के नाम ठेका शामिल हैं। मुक्तिधाम की दीवाल निर्माण के लिए कुल लागत ४ लाख २६ हजार और पेपर ब्लॉक के लिए ७ लाख १६ हजार की राशि स्वीकृत की गई थी। 
इनका कहना है
हमने ठेकेदार को निर्धारित मापदंडो के अनुसार कार्य करने एवं उपयंत्री की उपस्थिति में कॉलम की ढलाई करने का निर्देश दिया गया है। 
रामखेलावन राठौर, नपाध्यक्ष अनूपपुर


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image