ग्रामीणों की जान से खिलवाड़, क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चला रहे सवारी ऑटो

शहर में सवारी ऑटो चालक जहां मनमानी कर वाहन में क्षमता से अधिक लोगों को सवार कर रहे हैं, वहीं लोग भी जान का जोखिम लेकर ऐसे वाहनों में सवार होकर आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस यातयात नियमों का पालन नहीं करवा पा रही है। ऑटो चालक मनमानी करते हुए 12 से अधिक सवारियों को बिठा रहे हैं।  ऐसी स्थिति किसी भी दिन हादसे का सबब बन सकती है



अनूपपुर /आएं दिन ओवरलोड के कारण दुर्घटनाएं हो रही है वहीं दूसरी ओर वाहन चालक हादसों से सबक लेने के बजाय अनदेखा कर रहे है। अनूपपुर के बीच शहर में  ऑटो  वाहन ग्रामीणों को ओवरलोड  कर ले जाते है। जिससे ग्रामीणों की जान को जोखिम में डाला जा रहा हैं।  वाहन चालक चंद रुपयों की लालच में सवारियों  की जान जोखिम में डाल रहे है। पास में कोतवाली थाना होने के बाबजूद भी  कोई रोक-टोक भी नहीं है। कमाई के चक्कर में वाहन चालक सवारियों को ठूस ठूस कर भर  रहे है। यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मूक बना हुआ है । आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती है फिर भी टेम्पो वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाई जा रही है। ऐसे  से में किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर चालानी कार्रवाई की जाती है। पुलिस कार्रवाई के दौरान 2 पहिया वाहनों पर सख्ती करती है लेकिन ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में वाहन चालक बेरोकटोक क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे हैं।