एड्स जागरूकता अभियान:एड्स पूर्णरूप से समाप्त किए जाने का हो प्रयास - जिला न्यायाधीश


अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा ग्राम पंचायत फुनगा में एड्स जागरूकता अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन ने बताया कि भारत एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। एड्स नामक भयानक बीमारी ने देश की एक बड़ी आबादी को अपने प्रभाव में जकड़ रखा है। इससे संबंधित मामलो को पूर्णरूप से समाप्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। उन्होने एचआईवी संक्रमण फैलने के कारणों पर भी विस्तार से जानकारी दी। सचिव, अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने एड्स होने के कारणों एवं उनसे बचाव के बारे में बताया साथ ही उन्होने बिना लाइसेंस एवं आवश्यक कागजातों के वाहन न चलाने, शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की बात कही। मॉबलिंचिंग के संबंध में भी अपर जिला न्यायाधीश ने अवगत कराते हुए किसी भी अपवाह से बचने एवं हिंसा से दूर रहने की समझाइश दी। इस दौरान प्रशिक्षु न्यायाधीश शिखा लोकेश दुबे एवं निधि चिटकारा ने भी एड्स से संबंधित सावधानिया एवं बचावों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है, संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने, गले लगने या साथ में बैठने से यह संक्रमण नहीं होता। इसके साथ ही उन्होने जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में एवं १४ दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजनों को अवगत कराया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच नारेन्द्र सिंह,सचिव सुनील मिश्रा, जिला प्राधिकरण से ऋशि पांडेय, राजेश कोल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image