भारत ने सीरीज जीतकर किया साल 2019 का अंत, 4 विकेट से जीता कटक वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

कटक /कप्‍तान विराट कोहली की अगुवाई में बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा किया. भारत ने इसके साथ ही शानदार जीत दर्ज कर साल 2019 का अंत किया. भारत ने  वेस्‍टइंडीज के लक्ष्‍य को 48 ओवर और 4 गेंदों में 316 रन बनाकर पूरा कर लिया.भारत की इस जीत में कप्‍तान विराट कोहली के 85, केएल राहुल के 77, रोहित शर्मा के 63 बड़ी भूमिका रही. भारत की जीत में ऑलराउंडर जडेजा (नाबाद 39 रन) और शार्दुल ठाकूर ( नाबाद 17) अहम भूमिका रही. कोहली के आउट होने के बाद ठाकूर और जडेजा ने चौकों व छक्‍कों की मदद से मैच जीत लिया.सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा 63 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए. रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी. केएल राहुल 89 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे.इससे पहले निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 315 रन बनाए.


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image