बौना साबित हो रहा खनिज विभाग, खनन माफिया लीज से हटकर करते मुरूम एवं पत्थर का अवैध उत्खनन



प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भले ही माफियाओं के कार्यो को समाप्त करने के आदेश जारी किए है, लेकिन जिले में खनिज माफियाओं को विभाग ने छूट दे रखी है। जैतहरी में जहां जीआरटीसी कंपनी द्वारा लीज से परे हटकर मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, वहीं कोतमा व बिजुरी क्षेत्र में रेत एवं पत्थर माफियाओं का बोलबाला है। जहां बिना किसी भय के विस्फोट सामग्री को उपयोग में लाकर पत्थरों को तोड़ा जा रहा है। 
कोतमा,अनूपपुर । प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण अनूपपुर जिले में माफियाओं की नजर गढी हुई है। जहां जिले की प्राकृतिक सौदर्यता को बिगाडऩे में खनिज माफिया उतारू है। वहीं इन माफियाओं पर कार्यवाही करने से भी जिला प्रशासन सहित संबंधित बचता आ रहा है। जिसके कारण जगह-जगह पर खोदाई कर समतल भूमि को गड्ढे में तब्दील करने में लगे हुए है। जैतहरी में अवैध मुरूम खदान में हुए हादसे को प्रशासन शायद भूल गया है, वहीं पुष्पराजगढ़ कोतमा एवं बिजुरी क्षेत्र में पत्थरों को तोडऩे के प्रतिबंध के बावजूद विस्फोटको का उपयोग में लाया जा रहा है। 
यहां जीआरटीसी की धमक
जैतहरी से राजेन्द्रग्राम सडक़ निर्माण कार्य कर रही जीआरटीसी कंपनी द्वारा जगह-जगह अवैध तरीके से मुरूम की खोदाई कर शासन के राजस्व को लगातार क्षति पहुंचा रही है, जिसके कारण जगह-जगह हो चले बड़े-बड़े गड्ढे इस सबसे बड़ा प्रमाण है। कंपनी के कर्ता धर्ताओं के हौसले इस कदर बुलंद है की यहां पर लीज तो ली जाती है, लेकिन लीज से हटकर अवैध उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से संचालित किया जाता है। 
वरदान है डोंगरिया के पहाड़
बिजुरी एवं कोतमा क्षेत्र के डोंगरिया स्थित पहाड़ खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रहे है। जहां बेखौफ होकर पहाड़ो को विस्फोटको से तोडा जाता है, वहीं इस बोर बिना कार्यवाही में माफियाओं का शासन-प्रशासन से सांठ-गांठ साफ झलकता है। पहाड़ो का बदलता स्वरूप व हरे भरे वृक्षो से अच्छादित भूमि जहां जल्द ही अब रेगिस्तान का रूप ले रही है। वहीं अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारण किसानो के फसलो पर भी इसका प्रभाव पड़ा रहा है, ओव्हर लोड़ वाहनो के सडक़ो पर चलने से सडक़ो की हालत भी जर्जर हो चुकी है।
इनका कहना है
यदि लीज से परे हटकर कंपनी द्वारा मुरूम का अवैध उत्खनन किया गया होगा, तो इसकी जांच की जाएगी और गलत पाए जाने पर कार्यवाही होगी। वैसे कंपनी को छ: स्थानों पर उत्खनन की लीज है।
ईशा वर्मा, खनिज निरीक्षक अनूपपुर


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image