तीस हजारी के बाद अब कड़कड़डूमा कोर्ट में कानून के जानकर(वकील)और रखवाले दोनों में झड़प(पुलिस)

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा के विरोध में आज वकील हड़ताल पर हैं इस बीच कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच सोमवार को झड़प हुई है.कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों ने पुलिसकर्मी को पीटा


दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसा के बाद वकीलों और पुलिस के बीच तल्खी और बढ़ गई है। तीस हजारी कोर्ट के बाद अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच आज झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच बहस हुई। इस दौरान कथित रूप से वकीलों ने पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी।खबरों के मुताबिक, वकीलों द्वारा की गई पिटाई में पुलिस कर्मी को काफी चोटें आई हैं। वकीलों और पुलिस के बीच विवाद देख कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। वहीं पुलिस कर्मी को सुरक्षित कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर ले गए। तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसा के विरोध में वकील आज हड़ताल पर हैं। अदालतों के बाहर वकील विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। तीस हजारी कोर्ट में पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए वकीलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर भी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया।इससे पहले शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में बड़ा बवाल हुआ था। पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के दौरान गोली भी चली थी। इस दौरान कोर्ट परिसर में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था। पहले वकीलों और पुलिस के बची कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर बहस हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। जैसे ही दूसरे वकीलों को इस बात की खबर लगी वे भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वकीलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की ओर से गोलियां चलाई गईं। गोली एक वकील को जाकर लग गई थी। घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालत फिलहाल बेहतर है। इस दौरान कुछ वकील और पुलिस कर्मी घायल भी हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।



Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image