सड़काें पर मवेशियों का जमघट, वाहन चालक परेशान


कोतमा।  नगर के मुख्य मार्गो मे दिन रात आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिसके कारण दुर्घटनाओ की आशंका बनी रहती है। कई बार सडक़ के किनारे अंधेरे मे खडे मवेशियों को वाहन चालक देख नही पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। जिस पर नपा कोतमा द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। आवारा मवेशी नगर के मुख्य मार्ग सहित नगर के हर गली मोहल्ले मे धमाचौकडी करते नजर आते है, इतना ही नही आवारा मवेशियों के बीच सडक़ मे खड़े रहने की वजह से कई बार वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाते है। सब्जीमंडी मे आवारा मवेशियों को जमघट लगा रहता है। इसके अलावा आजाद चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन चौक, मुखर्जी चौक, बस स्टैण्ड, यात्री प्रतीक्षालय, अनूपपुर रोड, विकास नगर, भालूमाड़ा रोड, कदमटोला, केशवाही तिराहे के पास, तहसील परिसर सहित कई स्थानो मे आवारा मवेशी खुलेआम घुमते रहते है। साप्ताहिक बाजार में मवेशियों द्वारा अचानक सब्जी पर झपटने से आसपास खडे लोगो मे भगदड़ तक मच जाती है। बावजूद इसके कोतमा नगर मे न तो हांका गैंग दिखाई देता है और न ही बस स्टैण्ड में खडे यात्रियों को आवारा मवेशी झपट्टा मारकर घायल कर देते है। वर्तमान समय मे तो हालात यह है कि अवारा मवेशियो का जमघट दिनभर तहसील परिसर मे लगा रहता है, नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकडने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। 


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image