पेनल्टी कम करने के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

राजेश कुशवाहा  के नाम दर्ज 20 मकानों की रजिस्ट्री के 10 लाख रुपए इनकम टैक्स की पैनल्टी के तौर पर निकाली गई थी. इस पैनल्टी को खत्म करने के लिए आरोपी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की पहली किश्त के 20 हजार रुपए लेकर राजेश कुशवाह इनकम टैक्स दफ्तर पहुंचे यहां जैसे ही राजेश कुशवाहा ने महाधिहोम तत को रिश्वत दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया



इंदौर. मध्य प्रदेश लोकायुक्त की इंदौर की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम महाधिहोम तत है, जिसे इनकम टैक्स दफ्तर में ही 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 2 लाख रूपयों की मांग की थी जिसकी पहली किश्त के रूप में शिकायतकर्ता ने 20 हज़ार रूपयों का भुगतान किया था और इसी दौरान आरोपी इनकम टैक्स अफसर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक राजेश कुशवाहा की शिकायत और सबूतों के आधार पर टीम लगातार इनकम टैक्स ऑफिसर पर नजर बनाए हुई थी. सुनियोजित तरीके से उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. ये रकम इंदौर निवासी राजेश कुशवाहा  के नाम दर्ज 20 मकानों की रजिस्ट्री के 10 लाख रुपए इनकम टैक्स की पैनल्टी के तौर पर निकाली गई थी. इस पैनल्टी को खत्म करने के लिए आरोपी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की पहली किश्त के 20 हजार रुपए लेकर राजेश कुशवाह इनकम टैक्स दफ्तर पहुंचे थे, यहां जैसे ही राजेश कुशवाहा ने महाधिहोम तत को रिश्वत दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image