नाबालिग दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज 


अनूपपुर। न्यायालय डॉ. सुभाष कुमार जैन विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर के न्यायालय ने विशेष प्रकरण क्रमांक 69/19 में दिनांक 22 नवम्बर को आरोपी बेसाहू कोल पिता सैतू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमलिहा देवहरा थाना चचाई द्वारा अपने रिहाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया, न्यायाधीश ने जमानत आवेदन खारिज करते हुए आरोपी को जेल में भेजने का आदेश पारित किया गया है। प्रकरण में आरोपी 23 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था तब से आरोपी जेल में था। आरोपी द्वारा लगाए गए जमानत आवेदन की सुनवाई 22 नवम्बर को सुनवाई पूरी कर आरोपी की जमानत याचिका खारिज की गई। राज्य की ओर से विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा आरोपी के लगाए गए आवेदन का लिखित में न्यायालय में विरोध इस आधार पर किया गया कि प्रकरण में अभी आरोप विरचित नहीं किए गए हैं, आरोपी द्वारा किया गया कृत्य अल्प व्यस्क पीडि़ता का व्यपहरण कर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है, ऐसी स्थिति में जमानत का लाभ दिए जाने पर अभियुक्त द्वारा साक्षियों को प्रभावित करने की संभावना है। प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट आना शेष है तथा प्रकरण विवेचना में है। उक्त तर्को से संतुष्ट होकर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।  मामले की संक्षिप्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अभियोजन अनूपपुर राकेश पांडेय के हवाले से संभागीय मीडिया प्रभारी अभियोजन नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्त द्वारा 10 सितम्बर को नाबालिग पीडि़ता को विवाह करने का झांसा देकर जबरजस्ती अमलई रेल्वे स्टेशन और उसके बाद ट्रेन से जम्मू ले जाया गया, जहां पर किराए के कमरे में रखकर उसके साथ 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक लगातार दुष्कर्म किया गया।  


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image