जेल की सजा सुनते ही फरार हुए  निर्माण राशि घोटाले के आरोपी पूर्व सचिव गिरफ्तार 

निर्माण राशि घोटाले में फरार रिंगनोद पंचायत के पूर्व सरपंच शांतिलाल सोलंकी और पूर्व सचिव प्रभु सोलंकी का वारंट जारी होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था जहा सीईओ केरकट्टा ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए। दोपहर 4 बजे आरोपियों का जेल वारंट बन रहा था तभी पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी चकमा देकर भाग गया था।
रतलाम. निर्माण राशि घोटाले में फरार रिंगनोद पंचायत के पूर्व सरपंच शांतिलाल सोलंकी और पूर्व सचिव प्रभु सोलंकी का वारंट जारी होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को आरक्षक ब्रह्मा सिंह और मोहन खिची दोनों को रतलाम लाए और जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकट्टा के सामने पेश किया। सीईओ केरकट्टा ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए। दोपहर 4 बजे आरोपियों का जेल वारंट बन रहा था तभी पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी चकमा देकर भाग गया।भागे पंचायत पूर्व सचिव प्रभुलाल सोलंकी को पुलिस ने रात 2 बजे पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया।  शुक्रवार सुबह 6 बजे उसे रतलाम लाए और स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए  टीआई जेजुरकर, आरक्षक ब्रह्मासिंह, मोहन खिंची, ललित जगावत, अभिजीत जीप से पीथमपुर पहुंचे।शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीआर कुमरे ने पूछताछ के लिए उसे शनिवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए थे।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image