50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्‍थे चढ़ा 'रिश्‍वतखोर' बाबू,

सागर जिले में इन  दिनों  रिश्वतखोरी  के खिलाफ लोकायुक्त पुलिसअलर्ट पर है.मामले में लगभग  चार से पांच लोग रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं. पहले पटवारी फिर सहकारिता विभाग के बाबू रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए 



सागर /रिश्वत खोर सावधान इस समय मध्य  प्रदेश के सागर जिले में  लोकायुक्त पुलिस अलर्ट पर है. वह एक न एक काम के बदले रिश्वत लेने वाले अधिकारियों-बाबूओं को ट्रैक कर रही है. जबकि रिश्वत लेने की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की जांच के बाद सहकारिता विभाग के बाबू प्रकाश कोरी रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. वह विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं और उन्‍हें 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.सहकारिता उपपंजीयक कार्यालय में प्रकाश कोरी स्टेनो के पद पर कार्यरत है. जबकि उसकी काफी समय से रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थी, लिहाजा लोकायुक्त पुलिस उस पर लगातार नजर रखे हुए थी. आज लोकायुक्त पुलिस के जिला सहकारिता जिला उपपंजीयक कार्यालय में दबिश देते ही उसे समिति प्रबंधक से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एक फैसले में उसके पक्ष में आदेश करने को लेकर छतरपुर के लखेरी तहसील के समिति प्रबंधक से प्रकाश कोरी लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. तदुपरांत  समिति प्रबंधक की लोकायुक्त में शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image