विनेश फोगाट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा, शानदार शुरुआत के बाद प्री क्वार्टरफाइनल में हारी

विनेश को इस चैंपियनशिप में मेडल हासिल करने की उम्मीद खत्म नहीं हुई। अगर उन्हें हराने वालीं मायु मुकैदा फाइनल में पहुंचतीं हैं तो विनेश को अभी भी रेपेचेज के रूप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने मौका मिल सकता है 



नूर सुल्‍तान /एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। ओलंपिंक मेडलिस्ट को एकतरफा मुकाबले में पटखनी देकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपने अभियान की विजयी आगाज करने वाली विनेश फोगाट को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें विश्व में नंबर दो और मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की मायु मुकैदा ने धूल चटा दी। मायु मुकैदा ने 0-7 से हारते ही विनेश स्वर्ण पदक से बहुत दूर रह गईं। हालांकि इस चैंपियनशिप में मेडल हासिल करने की उम्मीद खत्म नहीं हुई। अगर उन्हें हराने वालीं मायु मुकैदा फाइनल में पहुंचतीं हैं तो विनेश को अभी भी रेपेचेज के रूप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने मौका मिल सकता है।इससे पहले विनेश ने 53 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया था। विनेश ने स्वीडन की सोफिया को 13-0 से एक तरफा अंदाज में हराया था। चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में भारत की स्टार पहलवान जिस तरह से खेल रही थीं, उन्हें देखकर लग रहा था कि वह इस बार चैंपियन जरूर बनेंगी।