रातीबड़ थाना पुलिस ने गोरा गांव स्थित फार्म हॉउस के पास पुलिस ने जुआ खेलते ११ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
भोपाल । रातीबड़ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरा स्थित एक फार्म हॉउस के पास गाड़ियों की लाइट जलाकर जुआ खेलते ११ व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 13 जुआं एक्ट के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।थाना प्रभारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की 15 सितम्बर सुचना के आधार पर को ग्राम गोरा स्थित फार्म हॉउस में दबिश दी गई, जहां जुआं खेल रहे 11 आरोपीगण जिनमें आकाश राजोरिया उम्र 27 साल, रंजीत पांडे उम्र 39 साल ,जितेन सिंह राठौरउम्र 38 साल , यशवंत सिंह उम्र 32 साल ,भैया लाल उम्र 35 साल, छह योगेश भोजवानी उम्र 32 साल,सुरेंद्र कुशवाहा उम्र 32 साल , विट्ठल पाटील उम्र 34 साल , कुलदीप नामदेव उम्र 31 साल ,जगदीश सूर्यवंशी उम्र 24 साल ,मनोज सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी रोशन को पकड़ते हुए नगद २४ हजार ६०० रुपए जब्त करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। । वहीं जुआडियो को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सचिन धाकड़ ,देवेंद्र ,अलोक तिवारी,मुरारीलाल शर्मा ,गोपाल पठारिया,मंजीत ,प्रकाश बघेल ,अंकित सिंह शामिल रहे