मुरैना/जिले में एक यात्री बस चालक की लापरवाही के चलते स्कूल बस से बीच टक्कर हो गई, घटना जौरा रोड़ पर महर्षि मंदिर के पास हुई. इस सड़क हादसे में स्कूल बस में सवार 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां बच्चों का इलाज जारी है.घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया और चक्का जाम भी कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की नोंकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. घटना के पीछे यात्री बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है. लोगों की मानें तो एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ और जल्दबाजी के चलते यह हादसा हुआ है.