'हाउदी मोदी' समारोह में आतंकवाद को PM का ‘निर्णायक’ जवाब

हाउदी मोदी कार्यक्रम में भारत-अमेरिका का दिखा ऐसा संबंध, ट्रंप ने कहा भरोसेमंद दोस्त मोदी को धन्यवाद, मोदी बोले अबकी बार ट्रंप सरकार



एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साझा मंच में पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई. इस ऐतिहासिक मंच से नरेंद्र मोदी ने दुनिया को याद दिलाया कि आखिर विश्व में आतंकवाद की जड़ कहां है और हर बड़े आतंकी की जड़ पाकिस्तान से ही जुड़ी है और कहा कि भारत ने हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के विकास में बाधा पहुंचाने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान संभवत: सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे फैसलों से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? उन्हें पूरी दुनिया जानती है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के लिए सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. अवैध प्रवासी एक खतरा हैं.ट्रंप ने कहा कि हम चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को मिलकर बचाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम भारतीय-अमेरिकी लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के गर्व से साथ खड़े हैं. अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर हम मिलकर काम कर रहे हैं. रक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देश सहयोग बढ़ा रहे हैं.


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image