चैम्बर से ट्रक को निकालते समय हाईटेंशन लाइन से टकराई क्रेन में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल


भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आज रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गये। हनुमानगंज पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर के अनुसार मृतक की पहचान शहर के ऐशबाग इलाके के अनस खान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठाकुर ने बताया कि यह हादसा शहर के भोपाल टाकीज़ के पास आज तड़के पौने तीन बजे के आसपास उस वक्त हुआ, जब चैंबर में फंसे हुए एक डंपर को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा था। इस डंपर का पिछला टायर चैंबर में फंस गया था। उन्होंने कहा कि डंपर को उठाते वक्त क्रेन ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे दोनों वाहनों में करंट फैल गया। करंट फैलने से क्रेन चालक अपने वाहन से नीचे गिर गया। उसे भी करंट लगा है। उन्होंने कहा कि करंट की चपेट में आसपास खड़े पांच अन्य लोग भी आ गये, जिनमें से अनस खान की मौत हो गई। अभी मामले की विस्तृत जांच चल रही है।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image