बेरोजगारों के जख्मों पर छिड़का रोजगार मंत्री ने नमक, बोले- देश में नहीं रोजगार की कमी, लोग योग्य नहीं


देश में छाई मंदी के चलते  पिछले कुछ महीनों में लाखों युवा रोजगार खो चुके हैं। रोजगार नहीं मिलने से युवा परेशान हैं लेकिन देश के रोजगार  मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। 


नई दिल्‍ली। नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली के आईवीआरआई सभागार में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर भारत के लोगों की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। संतोष गंगवार ने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं मिलती है। मंत्री का कहना है कि हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं। इसलिए मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। रोजगार बहुत है। रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है। ऐसा नहीं है कि संतोष गंगवार पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने एक बयान में आर्थिक मंदी के लिए ओला-उबर को जिम्मेदार ठहराया था। 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image