विद्युत विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियों ने पीसीसी दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन


भोपाल /प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा आउट सोर्स पर रखे हजारों कर्मचारी रविवार को सुबह भोपाल  में एकत्रित हुए और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यालय के सामने उन्होंने नियमित करने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव के समय उन्हें नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. फिलहाल प्रदर्शन जारी है. वे मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं. इधर सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और स्थिति की नियंत्रण करने में जुटा है.मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के अंतर्गत आने वाली प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आउटसोर्स पर कंर्मचारियों की भर्ती की थी और वे अपना काम भी ईमानदारी से कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकालने और दूसरी नौकरी ढूंढने को कहा जा रहा है. इसी से आक्रोशित होकर रविवार को प्रदेशभर से आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भोपाल  में एकत्रित हुए और कांग्रेस कार्यालय के सामने चिनार पार्क पर जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव के समय अपने वचन पत्र में उन्हें नियमित करने का वादा किया था. वे मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस प्रदर्शन के माध्यम से अपना वादा याद दिलाने आए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी बस एक ही मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए, लेकिन कंपनी द्वारा उन्हें दूसरी नौकरी ढूंढने को कहा जा रहा है. फिलहाल, प्रदर्शन जारी है. वे मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image